सफलता की परिभाषा सबके लिए अलग अर्थ रखती है। मेरी नज़र में सफलता सच्चे मन से किये गए प्रयास को दर्शाती है... क्योंकि वही आपको असली संतुष्टि देती है।
हर प्रयास सफल हो ये आवश्यक नहीं है। लेकिन प्रयास में कोई कमी नहीं हो ये सबसे महत्वपूर्ण है। शिव खेडा के अनुसार किसी भी कार्य की सफलता या असफलता उसके लिए किये गए प्रयासों पर निर्भर करती है।
मेरा विश्वास है की अगर प्रयास निरंतर और मध्यम रहे तो सफलता सदैव साथ रहेगी।
सफलता के लिए आवश्यक है :-
प्रयास
ईमानदारी
निरंतरता
दूरदर्शिता
दूसरों के अच्छे गुणों को अपने में उतरना ही
सफलता कभी पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर नहीं करती। एक अच्छी सोच आपकी किस्मत बनाती है। हमारे पूर्वज जो बातें बता गए हैं, यदि हम उसका अनुसरण करें तो हम अवश्य ही सफलता पा सकते हैं। सफलता पाने के बाद कभी उस पर अभिमान नहीं होना चाहिये। सभी का सम्मान करना चाहिये व भाषा भी सय्यमी रहे।
अंत में बस इतना कहना है की सच्चे प्रयास से कठिन से कठिन कार्य भी आसन हो जाते हैं।
Mr. Nitin Kanungo
F/O Aditya Kanungo
PPI Palash.
It is really an excellent thought. Thanks a lot for using our blog to share such a nice thought.
ReplyDeletebhawna batheja.