Thursday, March 25, 2010
Feelings of a child as narrated to his mother...
Mumma !!
मम्मी है ये प्यारी प्यारी,
बातें करती प्यारी प्यारी
है भी वो प्यारी प्यारी,
सबसे ज्यादा बेटे से,
बातें करती प्यारी प्यारी ।
चुदियाँ वो पहनती है,
लिपस्टिक भी लगाती है।
ग्रीन vegetables मुझे पसंद है,
इसलिए मुझे lady's finger बना कर वो देती है।
black pepper भी डालती है।
सारा काम खुद करती है ।
मम्मी आप प्यारी हो ,
सामान choose करती हो तो बेटे से पूछती हो
ये लें , या वो लें?
खाना भी देती हो,
सारा खाना खुद नहीं खाती हो।
अपने husband , बच्चों और मेहमानों को खिलाती हो।
मम्मी तो प्यारी है
mistake हो तो बता देती है की
mistake हो गई है....
Daksh Vyas
PPI Parijat
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment