मध्य प्रदेश है राज्य जिसका
शहर है इंदौर
उसके इंडस वर्ल्ड स्कूल में
शुरू हुआ ट्रेनिंग का दौर|
पहले दिन जब आये थे
सहमे कुछ घबराये थे
आदत नहीं थी बैठने की
चढ़ा नींद का ज़ोर|
ट्रेनिंग देने स्मिता आयीं
गाने सुनाये, मन को भाई
"core values" की जब दी दुहाई
झटका खा गया मन का चोर|
Vygotsky, Erikson और Piaget
बदले सब विचार हमारे
चल पड़ा हमारा मन
अब तो बाल-जगत की ओर|
कलाकार बने और मूर्तिकार भी
puppets से खेले बनकर बच्चे
अपनी कृति देखी जब
फिर नाच उठा ये मन का मोर|
संगणक के सुप्रयोग ने
दिखाई नयी राहें हमें
२०२५ में स्कूल की
कल्पना में मचाया खूब शोर|
गणित की पढाई ओ बंधू
हमको तो बहुत ही भाई
कहानी कहने की कला ने
पकड़ा फिर और भी जोर|
व्यायाम, योग और संगीत के
बने प्रशंसक हम सभी
थाठ, ताल और तोडे फिर
कत्थक से चला नृत्य का दौर|
देखे जो हमने तबले, सारंगी
दुनिया हुई रंग-बिरंगी
आंकलन का समय बीता
चढ़ा फिर प्रदर्शन का जोर|
--स्वप्ना (a New Mentor)
How sweet!!!!
ReplyDelete